scriptयूपी में अभी और पुलिसवालों की होगी बर्खास्तगी, पुलिसवालों में खौफ का माहौल | There will be more dismissals of policemen in UP, CM Yogi Strict | Patrika News
गोरखपुर

यूपी में अभी और पुलिसवालों की होगी बर्खास्तगी, पुलिसवालों में खौफ का माहौल

गोरखपुर जोन से 27 पुलिसकर्मी बर्खास्त किए जा चुके
सिद्धार्थनगर जिले में एक भी पुलिसकर्मी दागी नहीं मिला
गोरखपुर की लिस्ट से बढ़ जाएगी बर्खास्तगी संख्या

गोरखपुरJul 12, 2019 / 11:14 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Up Police

यूपी पुलिस

गोरखपुर जोन में एक दर्जन से अधिक पुलिसवालों पर अभी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। शासन की मंशा पर खरे न उतरने वाले इन पुलिसवालों को समय से पहले ही नौकरी गंवानी पड़ सकती है। जोन में अबतक 27 पुलिसकर्मी बर्खास्त किए जा चुकेे हैं। काफी संख्या में खाकी वालों को सेवा से विरत किए जाने से विभाग में पचास की उम्र पार कर चुके पुलिसवालों में खौफ का का माहौल कायम किए हुए है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर मुस्लिम समाज ने मांगा कांवड़ियों के लिए विश्रामगृह

प्रदेश में कानून का राज कायम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के मुखिया को यह निर्देश दिया था कि ऐसे पुलिसकर्मियों को चिंहित किया जाए जो अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह हों, पचास की उम्र पार कर चुके हों या उन पर आपराधिक केस दर्ज हों। ऐसे पुलिसकर्मियों को विभाग से छुट्टी की जाए। लंबे समय से बीमार, गंभीर बीमारी से ग्रसित या गैर हाजिर रहने वाले पुलिसवालों को भी मुख्यमंत्री ने बाहर का रास्ता दिखाने का निर्देश दिया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ऐसे पुलिसवालों को जिला स्तर पर चिंहित किया गया और एक रिपोर्ट तैयार की गई। इसके आधार पर जिला स्तर पर बनी तीन सदस्यीय कमेटी ने इस रिपोर्ट को अपने स्तर से जांचने-परखने के बाद कार्रवाई की संस्तुति की। फिर यह रिपोर्ट एडीजी जोन के माध्यम से डीजीपी कार्यालय को भेजा गया। शासन के निर्देश के बाद इन पुलिसवालों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

Yogi Adityanath

review meeting मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भी तीन अधिकारियों को किया निलंबित https:/www.patrika.com/gorakhpur-news/cm-yogi-adityanath-review-meeting-in-gorakhpur-three-officers-suspend-4807483/?utm_source=patrikaUP&utm_medium=social” target=”_blank”>मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भी तीन अधिकारियों को किया निलंबित

गोरखपुर जोन में 27 पुलिसकर्मियों को किया जा चुका है बर्खास्त

गोरखपुर पुलिस जोन में 11 जिले हैं। इन 11 जिलों में जिलेवार बर्खास्त किए जाने की संस्तुति के लिए रिपोर्ट तैयार की गई है। पहले चरण में जोन के 10 जिलों के 27 पुलिसवालों को बर्खास्त किया जा चुका है। बर्खास्त पुलिसवालों में एक इंस्पेक्टर, चार दरोगा, चार दीवान, एक मुख्य चालक, एक लिपिक और 16 सिपाही आए हैं।
इसमें कुशीनगर जिले के एक दरोगा व एक सिपाही, महराजगंज जिले में एक दीवान व सात सिपाही, बस्ती में चार सिपाही, संतकबीरनगर में एक दीवान, देवरिया में एक सिपाही शामिल हैं। जबकि गोंडा के एक इंस्पेक्टर, बलरामपुर में एक दीवान व सात सिसपाही, श्रावस्ती के एक दरोगा दो दीवान व एक क्लर्क तथा बहराईच के एक दरोगा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

तेवर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ इतने अधिकारियों को हटाए जाने का आदेश

अभी गोरखपुर की रिपोर्ट फाइनल नहीं

गोरखपुर जिला मुख्यमंत्री का जिला है। यहां भी अधिकारी काफी सोच-समझ कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार गोरखपुर में बर्खास्तगी के लिए रिपोर्ट अभी तैयार किया जा रहा है। गोरखपुर में कार्रवाई के अलावा अभी अन्य भी कई जगहों पर कुछ नामों को शामिल किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो